जी-मेल का उपयोग करते हैं तो सावधान रहिए

by - 7:37 PM

अगर आप गूगल की ईमेल सेवा, जी-मेल का उपयोग करते हैं तो सावधान रहिए। क्योंकि उपयोगकर्ताओं को ठगने के लिए साइबर अपराधियों ने जाल बिछा दिया है। जी-मेल उपयोग करने वालों को ऐसी मेल भेजी जा रही है जिसमें कहा गया है कि जी-मेल के 'ग्राहक' बहुत ज्यादा हो गए हैं, इसलिए उनके खाते का सत्यापन किया जा रहा है। इस ई-मेल का विषय लिखा जा रहा है Legal Notice

लोगों के पास आ रही इस ईमेल में अकाउंट नंबर, पासवर्ड, जन्मतिथि और देश का नाम पूछा जा रहा है। बस यही कहा जा सकता है कि ऐसी ईमेल पर हरगिज भरोसा न करें। न तो इस फर्जी ई-मेल अपनी कोई जानकारी भरें और न ही किसी को फारवर्ड करें। या तो इसे Delete कर दें या फिर spam घोषित कर दें।

गूगल ने अपनी वेबसाइट पर यह साफ किया है कि हम जी-मेल उपयोगकर्ता से इस तरह कभी कोई व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगते हैं।

सावधानी रखे जाने के बावज़ूद भी आपको लगे कि आपका जी-मेल खाता हैक किया जा चुका है तो उसे पुन:
प्राप्त करने हेतु यहाँ क्लिक कर गूगल की विशिष्ट प्रक्रिया का सहारा लें

You May Also Like

0 comments

..