इंटरनेट के ब्लैक होल

by - 7:15 PM

जिस तरह हम सुनते आए हैं कि आकाश में स्थित 'ब्लैक होल' बड़े-बड़े तारों को निगल जाता है ठीक उसी तरह इंटरनेट पर मौजूद समस्या रुपी ब्लैक होल रोज जाने कितने ही इंटरनेट सर्वरों को अज्ञात कारणों से खराब कर देता है। आने वाले कल में यह समस्या अब शीघ्र ही दूर होने वाली है क्योंकि वाशिंगटन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने 'हब्बल' नामक एक तकनीक विकसित कर ली है जो इंटरनेट पर मौजूद सभी खामियों का पता लगाकर उन्हें एक वेबसाइट पर उपलब्ध करा देती है।

यह वेबसाइट हर 15 मिनट पर अपडेट की जाती है। इसमें समस्या से संबंधित पूरी जानकारी रहती है। शोधकर्ता अरविंद कृष्णमूर्ति ने बताया, ''जब हमने यह परियोजना शुरू की तब हमें पता नहीं था कि कंप्यूटरों के इंटरनेट में इतनी सारी समस्याएं आती हैं। हम समस्याओं को देखकर आश्चर्य चकित थे।'

आप भी यह वेबसाईट देखिये और इंटरनेट के ब्लैक-होल्स का परिचय लीजिये।

You May Also Like

0 comments

..