माइक्रोसॉफ्ट ने अब तक का सबसे सुरक्षित OS 10 बनाया है
माइक्रोसॉफ्ट ने अब तक का सबसे सुरक्षित OS 10
बनाया है जिसे आप ऑनलाइन अपडेट भी कर सकते है...
एपल बहुत पहले ही इसे आरम्भ कर चुकी थी....पर माइकोसॉफ्ट
ने बग ढूंढने का कार्यक्रम साल 2012 से ही शुरू किया था....अब
इसका विस्तार विंडोज 10 के लिए भी कर दिया गया है...कंपनी की
वेबसाइट पर डाले गए एक पोस्ट के मुताबिक किसी भी महत्वपूर्ण बग कोड निष्पादन,
विशेषाधिकार या डिजायन दोषों की उन्नति, जोकि
ग्राहक की निजता और सुरक्षा को खतरे में डालती है उसकी जानकारी देने पर इनाम दिया
जाएगा...
विंडोज 10 को
सुरक्षित और बगमुक्त बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने Windows Bounty
Programme के नए राउंड का ऐलान किया है, जिसके
तहत बग ढूंढने वाले को 2,50,000 डॉलर का इनाम दिया जाएगा,
अगर वे माइक्रोसॉफ्ट वर्चुअलाइजेशन सॉफ्टवेयर में बग ढूंढ निकालते
हैं। बग ढूंढने वाले को 500 से लेकर 2,50,000 (करीब 1.6 करोड़ रुपये) डॉलर दिए जाएंगे.....
कंपनी ने घोषणा करते हुए कहा,
"अगर कोई शोधकर्ता ऐसी बग की रिपोर्ट करता है, जिसके बारे में माइक्रोसॉफ्ट को पहले से ही पता है, तो
उसकी जानकारी सबसे पहले देने वाले को उच्चतम रकम का अधिकतम 10 फीसदी दिया जाएगा।"
अन्य प्रौद्योगिकी कंपनियों जैसे गूगल, फेसबुक और एपल ने अपने-अपने सॉफ्टवेयरों में बग और दोष का पता लगाने वालों
को इसी प्रकार से इनाम देती है.....
श्रोत....gadgets360
0 comments