रहस्य

by - 11:22 AM

                        
                                  हमारे जीवन में हर पल कुछ न कुछ घटता रहता है,अपने जीवन से हम  युद्ध करते रहते, कभी अपने जीवन से थक जाते, तो कभी नाराज हो जाते,कभी अपने जीवन से हमें बहुत ख़ुशी मिलती है. तो कभी हमें बहुत दुःख ,जीवन का यह चक्र चलता रहता है .हम हर वह काम कर सकते है जो हमारे महापुरुष कर के गए बस आपने अंदर वह शक्ति को ढूँढना है जो हमारे अंदर सुस्त अवस्ता में कही ना कही वह  छिपा हुआ है बस उसे बहार निकलना है.हम हर वह चीज पा सकते है जिसकी हम कल्पना करते है बस आपने अंदर की वह तरंग को ब्रम्हांड में भेजना है वह आप को दे देगा ,आपनी सोच को सबसे ऊपर रखे उसे अपने जीवन का महत्पूर्ण पार्ट समझे,और उस पे काम करे,पहले अपने जीवन से प्रेम करे,खुद को खुश रखे, तभी आप दुसरो को ख़ुशी दे पायेगे...जब तक आप लगातार विचार करके किसी चीज का आह्वान न करे,तब तक कोई भी चीज आपकी ज़िन्दगी में नहीं आ सकती.आपके विचार आपके फ्रीक्व्वेंसी तय करता और आपकी भावनाये आपको फ़ौरन बता देती है की आप किस फ्रीक्व्वेंसी पर है.
जब आप बुरा महसूस करते है ,तो आप ज्यादा बुरी चीजो आकर्षित करने की

फ्रीक्व्वेंसी पर होते.जब आप अच्छा महसूस करते है,तो आप ज्यादा अच्छी चीजो को प्रबलता से अपनी ओर आकर्षित करते है .आपका विचार ही आपका शक्ति है अच्छे विचार से ही हम खुद को और नये युग की रचना कर सकते है............
                                         

You May Also Like

0 comments

..