हमारा मनुष्य जीवन
इस धरती के जीवों में सबसे तेज और विकसित जीव
हम इंसान ही हैं...पर हम इंसान क्या कर रहें है आज
आप इस घटना को पढ़ के विचार करेगें...इसका
व्याख्या मैं नहीं कर सकता आपको खुद करना होगा..
-------------------------------------
ये घटना 9 नवम्बर 2019 को मास्को की हैं.
वैसे तो जानवरों की दोस्ती के हमने कई किस्से
सुने होंगे, लेकिन ये दोस्ती बड़ी ही दिलचस्प है. रूस
के एक सफारी पार्क (Safari Park) में अमुर और तैमूर की
दोस्ती ने सभी का दिल जीत लिया. दोनों की दोस्ती जब टूटी तो सभी के लिए एक मिसाल बन
गई. जब इस दोस्ती में दरार पड़ी तो तैमूर नाम के इस बकरे ने दम ही तोड़ दिया.
सफारी पार्क के निदेशक दिमित्री मेजेंत्सेव ने
शुक्रवार को रूसी बकरे की मौत की जानकारी दी. उसकी देखभाल करने वाली एल्विरा
गोलोविना ने एक बयान में बताया कि पांच वर्षीय बकरे (तैमूर) का पूरे राजकीय सम्मान
के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि तैमूर के दिल ने 5 नवंबर को
धड़कना बंद कर दिया था.
इस बाघ से उसने 2015 में दोस्ती की थी. उस समय
तैमूर को साइबेरियाई बाघ अमुर के भोजन के लिए उसके बाड़े में भेजा गया था, लेकिन बाघ ने उसे हाथ तक नहीं लगाया, क्योंकि बकरे
ने न कोई शिकन और न ही कोई डर दिखाया. इसके बाद दोनों इतने पक्के दोस्त बन गए कि
एक साथ खाने और खेलने लगे.
0 comments