क्या आप जानते है की Internet काम कैसे करता है

by - 9:35 PM


           क्या आप जानते है की Internet काम कैसे करता है...Internet क्या है ? Optical Fibers एक आधार है इंटरनेट का...आज हम internet का use तो करते ही हैं लेकिन क्या आपको पता है कि internet क्या है और इन्टरनेट कैसे काम करता है l जैसे आप यहाँ बैठे whatsapp या facebook पर massage send करते है और हजारो किलोमीटर दूर बैठे आपके relative आपके massage को कुछ ही second में पड़ लेते हैl ये सब internet का कमाल है जिसने दुनिया को बहुत छोटा बना दिया है l इन्टरनेट क्या है ? What is Internet ? Internet ( international network of computer ) मतलब दो या दो से अधिक computer का आपस में connection होना l आप internet कि मदद से दुनिया कि किसी भी जगह कि जानकारी हासिल कर सकते है l 1969 में जब इंसान ने चाँद पर कदम रखा था तब US के रक्षा कार्यालय ने advance research project agency यानी ARPA को नियुक्त किया था उस वक्त चार computer का नेटवर्क बनाया था जिसमे उन्होंने data exchange और share किया था बाद में इसे कई एजेंसी के साथ जोड़ा गया l धीरे धीरे ये नेटवर्क बढता गया और बाद में ये आम लोगो के लिए भी open हो गया l इन्टरनेट कि सबसे अच्छी बात ये है कि इन्टरनेट में किसी भी एजेंसी का control नहीं है l इंडिया में सबसे पहले 15 अगस्त 1995 को सरकारी कंपनी BSNL ने internet का शुरुआत किया था l बाद में धीरे धीरे private service providers जैसे airtel reliance idea ने internet को start किया था l इन्टरनेट कैसे चलता है ? आप में से कुछ लोग सोच रहे होंगे कि हमारे उपर कोई बादल है जिसके अन्दर internet के सारे data store रहते है और वही से internet चलता है l लेकिन हम आपको बता दे कि ऐसा कुछ नहीं है l पूरा internet हमारे द्वारा छोड़े गए उपग्रह से भी नहीं चलता l उपग्रह से पहले चलता था लेकिन ये तकनीक बहुत पुरानीं हो चूकी है और इसमें data भी slow load होता था l लेकिन हमारे इंजीनियर्स ने एसी तकनीक खोज निकाली जिसमे हम आज fast internet use कर रहे है ये तकनीक है Optical Fibers Cable ये बात सच है कि हमने 8 लाख किलोमीटर से भी ज्यादा लम्बाई वाले optical fiber cable को समुद्र में बिछाये है जिसमे हमारे internet का 90% use होता है l समुद्र में वही optical fiber cable बिछाये जाते है जिनमे कम नुकसान और कम लागत आती है l चूकी cable को समुद्र में बिछाया जाता है जिसमे बड़े बड़े जहाज भी चलते है और कभी कभी जहाज के लंगर से भी optical fiber cable को नुकसान हो जाता है ऐसा हि कुछ 13 जनवरी 2008 को Egypt में हुआ था l जिसके कारण Egypt का 70% internet बंद हो गया था l

You May Also Like

0 comments

..