Nokia की बर्बाद से आबाद की पुरी कहानी

by - 9:08 PM


                                         आपलोगों में से बहुत से लोगों का पहला मोबाइल Nokia ही रहा होगा मेरा भी पहला मोबाइल नोकिया ही था और काफी समय तक Nokia 6600 का प्रयोग किये मेरा इस मोबाइल के साथ कई यादें जुड़ी है इसलिए आज भी यह मोबाइल मेरे पास है....
Nokia 1865 फिनलैंड में स्थापित यह एक मल्टीलेबल कंपनी जो काफी समय तक वर्ल्ड मार्केट पे छाया रहा अपनी सहायक कंपनियाँ-Nokia,Siemens Networks,Vertu,Navteq,Qt Software...के साथ
कैसे Nokia इतनी ऊंचाई पे जा कर भी बर्बाद हो गया आए जानते है इसकी पुरी कहानी...इसे पुरा पढ़े...
Nokia ने मोबाइल मार्केट में काफी समय तक राज किया आपका भी पहला फोन शायद नोकिया का ही रहा होगा Nokia की सक्सेस स्टोरी काफी उतार-चढ़ाव वाली रही है बड़ी इंटरेस्टिंग रही है
2014 के अंतराल में Nokia में 120 देशों से 61000 कर्मचारी थे Nokia का बिजनेस 150 देशों से ज्यादा देशों में बिछा हुआ था
Nokia कंपनी 150 साल पहले 1865 मैं स्टार्ट हुई थी Nokia का नाम लंदन में बहने वाली एक नदी के नाम पर रखा गया. इस कंपनी को तीन व्यक्तियों के साझेदारी में खोला गया 1865 में उनमें से एक व्यक्ति माइनिंग इंजीनियर था इसके बाद 1871 में इन तीनो ने मिलकर एक कंपनी की स्थापना की जिसका नाम था नोकिया. और अगले 98 तक उन्होंने मिल में काम किया.1922 में नोकिया ने ट्रायो के साथ पार्टनरशिप करके केबल वर्क तथा रबर वर्क स्टार्ट किया. इसके बाद Nokia रेट टेलीफोन इलेक्ट्रिक केबल और आर्मी के लिए रबर के जूते तथा Mass भी बनाती थी 1967 में 3 बड़ी कंपनियों ने मिलकर नई नोकिया कॉरपोरेशन कंपनी की स्थापना की और नई बनी हुई नोकिया कंपनी टारगेट की गई हुई थी नेटवर्किंग और रेडियो इंडस्ट्री को इसके तहत उन्होंने नए मिलिट्री सामान बनाए इसके बाद 1981 से 1991 तक Nokia ने मोबाइल रेडियो बनाएं टेलीफोन स्टेटस बनाएं कैपिसिटर और पर्सनल कंप्यूटर पर भी काम किया 1981 मोवीरा कंपनी ने जो कि Nokia की ही एक कंपनी है उन्होंने दुनिया का पहला सेल्यूलर नेटवर्क लॉन्च किया जिसका नाम था गोल्डी मोबाइल टेलीफोन सर्विस. इसके बाद 1987 में इस ने अपना पहला मोबाइल फोन लांच किया जिसका नाम था मूवीरा सिटी मेट 900 था उसके बाद 1990 में Nokia ने सीमेंस के साथ मिलकर दुनिया का पहला GSM नेटवर्क लॉन्च किया दुनिया का सबसे पहला कॉल फिलीपींस प्राइम मिनिस्टर ने Nokia के ही मोबाइल से किया था वह 1991 का साल था. जब फिलीपींस के प्राइम मिनिस्टर ने अपना पहला कॉल नोकिया के मोबाइल से किया था
इसके साथ नोकिया का मोबाइल इंडस्ट्री में सफर शुरु हो चुका था
नोकिया का पहला कमर्शियल फोन Nokia 1011 था जो कि 1992 में लांच हुआ इसके बाद 1998 तक दुनिया की सबसे बड़ी इंडस्ट्री मोटोरोला को भी पीछे छोड़ दिया था इसके बाद सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल नोकिया 1100 सन 2003 में लॉन्च किया था डिमांड सन 2003 में अधिक होने के कारण तथा सभी द्वारा यही फोन खरीदे जाने के कारण उस समय यह मोबाइल लोगों की पहली पसंद मानी जाती थी या टॉर्च के साथ आता था और रात को भी चलता था
इसके बाद 2003 में गेमिंग इंडस्ट्री के लिए एक पोर्टेबल गेमिंग मोबाइल लांच किया जिसका नाम था Nokia एंगेज.
इसके बाद नोकिया का पहला कैमरा फोन Nokia 7650 लॉन्च हुआ 3600 और 3650 भी लॉन्च हुआ यह सबसे पहले नॉर्थ अमेरिका मार्केट में लांच किया गया Nokia की कैमरा परफॉर्मेंस तो पहले से ही अच्छी रही है
2006 में एड् 93 काफी एडवांस कैमरे के साथ लॉन्च हुआ इसके बाद इसके बाद 2007 में N8 लॉन्च किया गया था इसके बाद सन 2008 में एड 95 लॉन्च हुआ इसके साथ ही E71 की लॉन्च हुआ और उसी वक़्त यूरोपीयन कंट्रीज में Android आ चुका था और Nokia अपना Siemens OS को ले कर ही मार्केट में अपना वर्चस्व बनाए रखना चाहता था ....Nokia एक भाड़ी ट्रक बन चुका था और Android छोटी छोटी गाड़ी से बहुत सी मोबाइल कंपनी को ले कर वर्ल्ड मार्केट में आगे बढ़ रहा था..
इसके बाद मार्केट में सन 2011 के बाद स्क्रीन टच तथा iPhone जैसे मोबाइल आने लगे जिसकी वजह से Nokia का मार्केट गायब सा होने लगा.
फिर Nokia ने एक गलती और किया नोकिया ने सन 2011 में माइक्रोसॉफ्ट के साथ पार्टनरशिप करके उनका सबसे पहला स्मार्टफोन लूमिया 800 लॉन्च किया इसके बाद नोकिया ने मार्केट में 2013 तक सामान बिक्री किया मगर फिर भी कंपनी उस लायक नहीं थी कि वह अपने फाइनेंसियल कंडीशन को कम कर सके जिसकी वजह से Nokia के लिए सप्टेंबर 2013 साल बहुत बुरा साबित हुआ तथा माइक्रोसॉफ्ट ने Nokia को टेकओवर कर लिया तब तक काफी देर हो चुकी थी और मार्केट में Android पूरी तरह आ गया
इसके बाद भी लोग चाहते थे कि Nokia एक बार फिर से स्मार्टफोन इंडस्ट्री में इंटर करें तथा सन 2017 सितंबर में नोकिया पूरे भारत में लॉन्च हो गया जिसके साथ Nokia स्मार्टफोन इंडस्ट्री में फिर से अपना जादू दिखाएगा.

Nokia तथा सोनी पिक्चर ने मिलकर 360 कैमरा लॉन्च किया तथा मुझे लगता है कि यह आज तक का सबसे महंगा कैमरा हो सकता है.....
                                                      By-Hemant Sarkar

You May Also Like

0 comments

..