इंटरनेट का महत्व

by - 9:33 PM


                                             4 दिन के बाद आज हमलोग इन्टरनेट का प्रयोग कर रहें है इसका महत्व क्या है ये पता तो चल गया होगा...आज इन्टरनेट हमलोगों के जीवन का एक महत्वपूर्ण पार्ट हो गया...तो आज जानते है इनकें कुछ पहलु को....

इंटरनेट का सफर, 1970 के दशक में, डॉ विंट सर्फ (Vint Cerf) और बाब काहन् (Bob Kanh) ने शुरू किया गया था..
1972 ई.में इलेक्ट्रॉनिक मेल अथवा ई-मेल की शुरुआत
इंटेरनेट और इंट्रानेट
इंट्रानेट किसी कंपनी का आन्तरिक नेटवर्क जैसे बैंक.Lic,LNT,और भी बहुत सी कंपनी है जो, इंट्रानेट का प्रयोग करता है उस कंपनी का सेटेलाइट पर एक ट्रांसपोंडर होता है जिसका काम भारत के अलग अलग स्थान में अपने कंपनी का नेटवर्क पहुँचना ,जो इन्टरनेट के रुल को फ़ॉलो करता है ,जबकि इन्टरनेट एक स्वतंत्र नेटवर्क्स का नेटवर्क है जिसका प्रयोग हमलोग करते है.....इंट्रानेट के द्वारा इन्टरनेट सोफ्टवेयर व इन्टरनेट प्रोटोकॉल का भी प्रयोग किया जाता है.लेकिन यह सदैव इन्टरनेट से स्थायी संबंद नहीं रखता है.
भारत में इंटरनेट
भारत में इंटरनेट 80 के दशक मे आया,जब एर्नेट (Educational & Research Network) को सरकार ,इलेक्ट्रानिक्स विभाग और संयुक्त राष्ट्र उन्नति कार्यक्रम(UNDP)की ओर से प्रोत्साहन मिला...सामान्य उपयोग के लिये इंटरनेट का जाल 15 अगस्त 1995 से उपलब्ध हुआ, जब विदेश सचांर निगम सीमित (VSNL) ने गेटवे सर्विस शुरू की. भारत मे इंटरनेट यूजर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। यहां 1.32 बिलियन लोगों तक इंटरनेट की पहुंच हो चुकी है, जो कि कुल जनसंख्य का करीब 34.8 % फीसदी है...लेकिन अभी भी भारत में इन्टरनेट सभी जगह नहीं मिल पा रही है मिल भी रही है तो स्पीड की समस्या है .वही कुछ ऐसे देश भी है जहाँ इन्टरनेट फ्री है
इस्टोनिया एक ऐसा देश है जहाँ इन्टरनेट एक्सेस फ्री है
यहां पूरे देश में वायरलेस इंटरनेट (वाई फाई) की एक्सेस है। चाहे आप एयरपोर्ट में हो या समुद्रतट या जंगल में, हर जगह इंटरनेट की पहुंच है। यहां एक्सेस भी फ्री है. इस्टोनिया में 25 फीसदी वोटिंग ऑनलाइन होती है। यहां पैरेंट्स अपने बच्चों की स्कूल की डेली एक्टीविटी, टेस्ट के नंबर और होमवर्क को ऑनलाइन देख सकते हैं। यहां एक बिजनेस ऑनलाइन सेटअप तैयार करने में महज 18 मिनट का समय लगता है। इस्टोनिया में 993,785 इंटरनेट यूजर हैं, जो कि इस देश की पूरी आबादी का लगभग 78 फीसदी है। यहां की जनसंख्या 1, 274,709 है। इस्टोनिया में इंटरनेट पर सबसे अधिक फ्रीडम है...अधिकतर उपयोग ई कमर्स और ई-गवर्नमेंट सेवाओं के लिए होता है। यहां प्रेस और ब्लागर ऑनलाइन कुछ भी कहने के लिए फ्री हैं इस्टोनिया ने अमेरिका को पीछे कर दूसरे स्थान पर छोड़ा है। यह छोटा सा देश तकनीकी तौर पर पॉवर हाउस बन गया है। यहां ऑन लाइन वोटिंग, इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड इंटरनेट के माध्यम से एक्सेस हैं. ब्रांडबैंड से अधिकतर सुसज्जित यह देश डिजिटल वर्ल्ड का एक मिथक बन कर उभरा है....
और वही सोशल मीडिया हमारे देश में सबसे बड़ा साम्राज्य कायम कर रहा है जो एक चिंता का बिषय बनता जा रहा है और यह खास कर हमारे युवा पीढ़ी को अपने गिरफ्त में कर लिया.. सोशल मीडिया के प्रयोग में भारत वर्ल्ड में सबसे बड़ा देश है यहाँ लगभग 195 मिलियन से अधिक प्रयोक्ताओं है और वही वर्ल्ड में 10 ऐसे देश है जहाँ इन सोशल मीडिया पर प्रतिबन्ध है
उत्तर कोरिया
ईरान
चीन
क्यूबा
बांग्लादेश
मिस्र
सीरिया
मॉरीशस
पाकिस्तान
वियतनाम
इरिट्रिया
                         आज हमलोग नेट के स्पीड को ले कर बहुत परेशान रहते है वही कुछ ऐसे देश भी है जहाँ सबसे तेज इंटरनेट सेवा है नेट के माध्यम से ही T.V देखते है, दक्षिण कोरिया में सबसे तेज इंटरनेट सेवा है यहाँ एंटरटेनमेंट, ऑन लाइन डील, डेली सर्च और ट्रैवल में इस्तेमाल होने वाले इंटरनेट का एक बहुत बड़ा हिस्सा है.औसत वर्ल्ड वाइड डाउनलोड स्पीड 58 किलोबाइट प्रति सेकंड है। दक्षिण कोरिया में सबसे अधिक इंटरनेट की औसत स्पीड सबसे तेज है। यहां की स्पीड 2202 केबीपीएस है। पूर्वी यूरोपीय देश रोमानिया दूसरे स्थान पर 1909 और बुल्गारिया तीसरे स्थान पर 1611 केबीपीएस के साथ है। स्पीड के मामले में हांगकांग में इंटरनेट की औसत पीक स्पीड 49 एमबीपीएस है। जबकि अमेरिका में 28 एमबीपीएस है.हालाकि अमेरिका विश्व का सबसे अधिक इंटरनेट से जुड़ा हुआ देश है...
#Source Wikipedia




You May Also Like

0 comments

..