मन को काबु करना बहुत जरुरी है

by - 9:50 AM


मन को काबु करना बहुत जरुरी है 

1.गुस्से पर काबू - 'क्रोध से भ्रम पैदा होता है. भ्रम से बुद्धि व्यग्र होती है. जब बुद्धि व्यग्र होती है तब तर्क नष्ट हो जाता है. जब तर्क नष्ट होता है तब व्यक्ति का पतन हो जाता है.
2. देखने का नजरिया - 'जो ज्ञानी व्यक्ति ज्ञान और कर्म को एक रूप में देखता है, उसी का नजरिया सही है.
3. मन पर नियंत्रण - 'जो मन को नियंत्रित नहीं करते उनके लिए वह शत्रु के समान कार्य करता है.'
4. खुद का आकलन - 'आत्म-ज्ञान की तलवार से काटकर अपने ह्रदय से अज्ञान के संदेह को अलग कर दो. अनुशासित रहो, उठो.
5. खुद का निर्माण - 'मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है. जैसा वो विश्वास करता है वैसा वो बन जाता है.
6. हर काम का फल मिलता है - 'इस जीवन में ना कुछ खोता है ना व्यर्थ होता है.'
7. प्रैक्टिस जरूरी - 'मन अशांत है और उसे नियंत्रित करना कठिन है, लेकिन अभ्यास से इसे वश में किया जा सकता है.
8. विश्वास के साथ विचार - 'व्यक्ति जो चाहे बन सकता है, यदि वह विश्वास के साथ इच्छित वस्तु पर लगातार चिंतन करे.
9. दूर करें तनाव - 'अप्राकृतिक कर्म बहुत तनाव पैदा करता है.'

10. अपना काम पहले करें - 'किसी और का काम पूर्णता से करने से कहीं अच्छा है कि अपना काम करें, भले ही उसे अपूर्णता से करना पड़े।

You May Also Like

0 comments

..