ध्यान

by - 4:18 AM


आज के दौर में सभी भाग रहे है अपनी अपनी मंजिल की तरफ किसी को यह मंजिल मिलती है तो किसी को नहीं फिर उम्र के उस दहलीज पे खड़ा उस सत्य को स्वीकारना पड़ता है किस सत्य को स्वीकारने के लिए कभी तैयार ही नहीं थे...
आज वक़्त है अपने अन्दर उस शक्ति को जगाना
ध्यान से व्यक्ति को बेहतर समझने और देखने की शक्ति मिलती है..
साक्षी भाव में रहकर ही आप आत्मिक रूप से स्ट्रांग बन सकते हो...
यह आपके शरीर, मन और आपके (आत्मा) के बीच लयात्मक संबंध बनाता है दूसरों की अपेक्षा आपके देखने और सोचने का दृष्टिकोण एकदम अलग होगा है.
इसके अलावा ध्यान योग का महत्वपूर्ण तत्व है जो तन, मन और आत्मा के बीच लयात्मक सम्बन्ध बनाता है.. ध्यान के द्वारा हमारी उर्जा केन्द्रित होती है. उर्जा केन्द्रित होने से मन और शरीर में शक्ति का संचार होता...
आप मंदिर, मस्जिद, चर्च या गुरुद्वारे में वह नहीं पा सकते जो ध्यान आपको दे सकता है.ध्यान ही धर्म का सत्य है बाकी सभी तर्क और दर्शन की बाते हैं जो सत्य नहीं भी हो सकती है. सभी महान लोगों ने ध्यान से ही...

आज शिक्षा के साथ साथ ध्यान भी हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है तो आए और चले उस सफ़र पे जिस में एक सुकून और शांति के साथ साथ एक अद्भुत शक्ति का संचार होगा...

You May Also Like

0 comments

..