कैसे पहचाने फेक वेबसाइट को
आज कल मधेपुरा में फर्जी रेलवे फैक्ट्री का
वैकेंसी काफी अफवाह में रहा आखिर क्यों हम ठगे जाते है तो जानते है आज इसके बारे
में...
आज हमलोग इन्फोर्मेशन तकनीक के उस दौर में है
जहाँ कुछ जानना बहुत जरुरी है खास कर युवा पीढ़ी आज आप जो चाहें वो काम इंटरनेट पर
कर सकते हो और ऐसे में ऑनलाइन का चलन आज कल बहुत हो रहा है,
ऑनलाइन शॉपिंग आज के दौर के हिसाब से तेजी से
बढ़ रही है. लेकिन आपको वेबसाइट की सही जानकारी न होने पर कई फर्जी वेबसाइट आपको
ठग भी सकती हैं.इसमें सबसे ज्यादा ऑनलाइन वैकेंसी और इ-कॉमर्स है.आज इन्हें पहचानना
बहुत जरुरी है
फर्जी वेबसाइट को हम कैसे पहचान सकते हैं
कोई भी कंपनी कितना सही है या कितना फेक है..
इसे जानने के लिए इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट्स पहले से ही हैं.. एक वेबसाइट है
जिसका नाम www.whois.domaintools.com है इस वेबसाइट पर
आपको उस वेबसाइट का URL कॉपी और पेस्ट कर के सर्च करे तो
आपको उस वेबसाइट का पूरा डिटेल्स पता चल जायेगा....कब उसका डोमेन लिया गया किस नाम
से,होस्टिंग कब हुआ, कब से ऑनलाइन चल
रही है. इत्यादि जब हमें इस बात की जानकारी हो जाएगी तो हम कभी भी नहीं ठगे जा
सकेगे.....
0 comments