आज नेट के बिना हम नहीं रह सकते यह हमारी दैनिक दिनचर्या में शामिल हो गया

by - 11:30 AM


आज नेट के बिना हम नहीं रह सकते यह हमारी दैनिक दिनचर्या में शामिल हो गया
तो आज जानते है की क्या क्या कर सकते है इन्टरनेट  से....
इंटरनेट की  मदद से हम किसी भी तरह की जानकारी और किसी भी सवाल का हल कुछ ही सैकेंडों में प्राप्त कर  सकते है। 
इन्टरनेट के माध्यम से हम दुनिया के किसी दूसरे कोने में बैठे किसी भी व्यक्ति से बिना शुल्क के घण्टो तक बात कर सकते है। 
यह एक वर्ल्ड वाइड वेब है जिसकी  मदद से हम दुनिया के किसी भी कोने में अपनी मेल या जरूरी कागजात पलक झपकते ही भेज सकते है या प्राप्त कर  सकते है। 
 यह हमारे मनोरंजन का सबसे अच्छा माध्यम बनकर हमारे सामने प्रस्तुत हुआ है! इसके माध्यम से संगीत, गेम्स,फिल्म इत्यादि बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के डाऊनलोड कर सकते है और अपनी बोरियत की दूर किया जा सकता है।  .
 इन्टरनेट की सहायता से बिजली ,पानी और टेलीफोन के बिल का भुगतान  घर बैठे बिना किसी परेशानी के और कतार में खड़े हुए बगैर आसानी से भर सकते है |
रेलवे टिकेट बुकिंग, होटल रिसर्वेसन, ऑनलाइन शॉपिंग ,ऑनलाइन पढ़ाई,आनलाइन बैंकिंग, नौकरी खोज, इत्यादि सुविधाए भी इन्टरनेट के माध्यम से घर बैठे मिल जाती है!
इंटरनेट के माध्यम से होने वाले वित्तीय एवं वाणिज्यिक प्रयोगों ने बाज़ार की अभिधारणाओं को नई रूप रेखा प्रदान की है |
सोशल नेटवर्किंग साइट्स के माध्यम से हम नए नए दोस्त बना सकते है जिससे हमे काफी कुछ नया सीखने को मिलता है। 
सोशल नेटवर्किंग साइट्स के माध्यम से हम कोई भी खबर एक ही पल में एक ही शेयर से बहुत सारे लोगो तक पहुंचा सकते है। 
जो लोग किसी भी समस्या से रेगुलर क्लास लगाकर नही पढ़ सकते उनके लिए भी इन्टरनेट क्रांतिकारी बदलाव लेकर आया है। अब ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही पढ़ कर परीक्षा दे सकता है। 
सुयोग्य वर-वधु की तलाश भी इन्टरनेट ने आसान कर  दी है। इन्टरनेट पर बहुत सी मैट्रीमोनी साइट्स है जिनपर आप अपनी पसंद के जीवनसाथी की तलाश आसानी से कर सकते है।
जो लोग पार्ट टाइम जॉब करके पैसा कमाना चाहते है,उनके लिए भी इन्टरनेट वरदान से कम नही है।  आजकल बहुत सारी ऑनलाइन जॉब्स उपलब्ध है जिससे घर बैठे ही आप पैसा कमा सकते है।
कुकिंग सीखने  के लिए भी अब कोई कुकिंग क्लासेज में टाइम और पैसे बर्बाद करने की जरुरत नही है। जो भी सीखना हो यू ट्यूब पर आप लाइव सीख सकते है। 
इन्टरनेट सेवा के माध्यम से अब ई कॅामर्स  और ई बाजार के बढ़ते चलन ने सेवा प्रदाताओं और उपभोक्ताओं के बीच की दूरी को मिटा दिया है......
ऐसे और भी बहुत काम है जो आप इन्टरनेट के मदद से कर सकते है....
                                                                          


You May Also Like

0 comments

..