आज के बच्चो के लिए कुछ टिप्स

by - 10:54 AM


आज के बच्चो के लिए कुछ टिप्स
इंटरनेट यूज़ पर करें बातचीत
अपने बच्चों से इंटरनेट के उपयोग पर जरूर बात करें। ये किसी भी लॉक से बेहतर काम करता है। उन्हें ऐप्स का सही यूज़ करना सिखाए। उन्हें बताएं कि वर्चुअल स्पेस में ज्यादा समय बिताना कैसे उन्हें वास्तविक दुनिया से अलग कर सकता है।
*गेम्स
उन्हें उदाहरण देकर समझाया जा सकता है कि किस तरह इंटरनेट के जरिए खेली जानी वाली कुछ खास गेम्स की लत उनकी अन्य गतिविधियों पर असर डाल रही है। उन्हें बताए कि किस तरह गेम्स की ये लत उन्हें उनकी पढ़ाई से दूर कर रही है।
*सोशल मीडिया से कराए अवेयर
अगर आपका बच्चा सोशल मीडिया पर एक्टिव है तो उससे प्राइवेसी पर बात करनी चाहिए। उन्हें बताए कि किस तरह से फोटो या पोस्ट पर गलत किस्म के लोग ट्रैप या ट्रोल कर सकते हैं।
*इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए तय करें नियम
उनके इंटरनेट इस्तेमाल के लिए कुछ नियम तय किए जाने चाहिए। उन्हें बताए कि कब, कितनी देर इंटरनेट यूज़ करना है। बच्चे से दोस्ताना व्यवहार रखें ताकि किसी मुसीबत में आपसे बात करने से घबराए नहीं। बातों-बातों में बच्चे को बताए कि किनसे संपर्क न करे।
*उनकी फ्रेंड्स लिस्ट में हो शामिल सोशल मीडिया में उनकी फ्रेंडलिस्ट में आप भी शामिल हो सकते है। उन्हें ये यकीन दिलाए कि आप उनकी वॉल पर कभीं कोई नेगेटिव कमेंट नहीं करेंगे जिससे वो डिसअप्पोइंट हो, लेकिन उन्हें बताए की फ्रेंडलिस्ट में आपका होना क्यों जरूरी है।
*ब्राउजिंग साइट्स पर रखें नियंत्रण
कम उम्र बच्चा किस तरह की साइट देख रहा है, इसपर नजर रखना आपके लिए जरूरी है। इसलिए उनकी ब्राउजिंग साइट्स पर नियंत्रण रखें....
हमेसा अपडेट रहें...
हमेसा इन्टरनेट पर सतर्क और सुरक्षित रहें...
आपका सायबर एक्सपर्ट
हेमन्त सरकार

You May Also Like

0 comments

..