इंटरनेट पे बैंडविड्थ का बहुत बड़ा महत्व है

by - 11:38 AM


आए जानते है की जिओ का स्पीड स्लो क्यों है,
जियो पहले अपने ग्राहकों को सभी प्लान के तहत रोज की डाटा लिमिट देता है. जो कि डेटा पैक पर आधारित रहता है. ये लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट बंद नहीं होता है, बल्कि यूजरको 128kbps की स्पीड से इंटरनेट मिलती रहती है. हालांकि अब यूजर्स को इंटरनेट स्पीड को लेकर परेशान होना पड़ सकता है क्योंकि जियो ने इस स्पीड को घटाकर 64kbps कर दिया है. मतलब कि एकदम आधा स्पीड कर दिया गया है. 64kbps की ये स्पीड हर डेटा प्लान पर लागू होगी और डेटा यूज की लिमिट खत्म होने के बाद अब सिर्फ 64kbps की स्पीड मिलेगी. ऐसा क्यों किया है कंपनी ने इसकी खुलासा नही किया गया है
इंटरनेट के स्पीड का स्लो होने का एक और कारण जानते है.......
एक उदहारण के तौर पे जाने की....मान लिया जाय आपको एक 5 Mbps का प्लान मिला और आप का मोबाइल 5 Mbps के स्पीड में चल रहा है आप जैसे ही उसे hotspot से दुसरे  device में जोड़ते है तो वह भी आपके 5 Mbps आपके मोबाइल से  2 Mbps डाटा ले लेता है इस तरह जितने device में जोड़ेगे उतना स्लो होता जाएगा...
इंटरनेट पे बैंडविड्थ का बहुत बड़ा महत्व है इसे समझने का प्रयास करते है
धिकतम डाटा जो भेजा जा सकता है किसी नेटवर्क पर एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर पर हर एक सेकंड के अंतराल पर उसे हम इन्टरनेट बैंडविड्थ या फिर नेटवर्क बैंडविड्थ कहते है (इसको किलो बिट, मेगाबिट या गीगाबिट में मापा जाता है ).
बैंडविड्थ शब्द का अर्थ उस शब्द से बिलकुल अलग है जो कंप्यूटर नेटवर्क में इस्तेमाल किया जाता है. बैंडविड्थ का इस्तेमाल उस क्षेत्र में किया जाता है जहाँ इन्टरनेट सिगनल को प्रोसेस करने की जरुरत पड़ती है जहाँ यह लगातार प्रोसेस हो रही frequency में न्यूनतम और अधिकतम frequency के बिच अंतर दर्शाता है.
अब बात करते है इन्टरनेट बैंडविड्थ और इन्टरनेट स्पीड के बिच अंतर की, दोस्तों आपके साथ ऐसा हो सकता है की आपके पास high बैंडविड्थ हो लेकिन आपका इन्टरनेट स्पीड बहुत ही ज्यादा स्लो हो इसका कारण कुछ भी हो सकता है जैसे नेटवर्क की कमी या फिर आपके सिस्टम में कोई फिजिकल खराबी.
इस चीज़ को उदहारण के तौर पर समझते हैं मान लीजिये की आपकी इन्टरनेट प्रोवाइडर ने आपको 50 mb की बैंडविड्थ दी हुई है मतलब आप एक  सेकंड में 50 mb की फाइल डाउनलोड कर सकते है लेकिन आपकी अधिकतम downloading स्पीड सिर्फ 20 mb/sec तक ही मिल रही है, इस case में आपकी बैंडविड्थ तो 50 mb/sec की है लेकिन आपकी इन्टरनेट स्पीड सिर्फ 20 mb/sec की ही है, इन्टरनेट स्पीड कम या ज्यादा हो सकती है या यह भी हो सकता है की यह बैंडविड्थ के बराबर भी हो जाये.
कई सारे इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स होते है है जो अलग अलग बैंडविड्थ अपने कस्टमर्स को प्रदान करते है और यह बैंडविड्थ downloading और uploading के लिए अलग अलग होती है downloading के लिए ज्यादा बैंडविड्थ तो uploading के लिए कम बैंडविड्थ ऐसा इसलिए करते है क्योंकि अधिकतर लोग सिर्फ इन्टरनेट से डाटा डाउनलोड करते हैं बजाय अपलोड करने के......
                                                                                                 Hemant Sarkar

You May Also Like

0 comments

..