Information Technology के इस युग में साइबर सुरक्षा को जानना बहुत जरुरी है

by - 11:19 AM


आज Information Technology के इस युग में साइबर सुरक्षा को जानना बहुत जरुरी है....
भारत में साइबर सुरक्षा प्रणाली की आवश्‍यकता महसूस करते हुए तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडियाके विज़न के अनुरूप, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) द्वारा राष्‍ट्रीय ई-गवर्नेंस डिविज़न (एनईजीडी) एवं उद्योग जगत के सहयोग से साइबर सुरक्षित भारत पहल की घोषणा की गई....
आज हमलोग इंटरनेट के बिना कोई काम नहीं कर सकते,धीरे-धीरे हर सेक्टर डिजिटल का रूप ले रही है....हर हाथ में एंड्राइड मोबाइल Facbook, WhatsApp,Instagram,Gmail,Bhim,etc....ऐसे बहुत मुद्दे जिस पर समय -समय पे  एक साइबर सुरक्षा का प्रोग्राम होना जरुरी है,

इसी कड़ी में Digital Bihar Secure Bihar,और #Technotricky  मधेपुरा में एक साइबर सुरक्षा के महत्त्‍व पर एक जागरूकता कार्यक्रम की आगामी 10 जुलाई को स्थानीय DRCC में किया जाएगा...


You May Also Like

0 comments

..