अमेरिका ने बना दिया अब तक का सबसे ताकतवर सुपर कंप्यूटर
अमेरिका ने बना दिया अब तक का सबसे ताकतवर सुपर कंप्यूटर
अमरीका ने हाल ही में 'Summit'
नाम का दुनिया का सबसे पावरफुल कंप्यूटर बनाया है। डेलीमेल की
रिपोर्ट के मुताबिक इस कंप्यूटर की परफॉर्मेंस सुनकर लोगों के होश उड़ जाएंगे।
दरअसल इस कंप्यूटर की पीक परफॉर्मेंस स्पीड 200 petaflops के
बराबर है। आसान भाषा में कहें तो यह कंप्यूटर 1 सेकेंड में 200
quadrillion यानि (1,000,000,000,000,000) कैलकुलेशन
कर सकता है। फिलहाल अमरीका के इस नए सुपर कंप्यूटर समिट' ने
चाइना के सबसे बड़े और दुनिया के अब तक के सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर TaihuLight
को भी पीछे छोड़ दिया है। इस तरह से सुपर कंप्यूटर के क्षेत्र में
अमरीका एक बार फिर नंबर वन गया है...
4608 कंप्यूट सर्वर लगे हैं समिट में
समिट आईबीएम एसी922
सिस्टम है, जिसमें 4608 कंप्यूट
सर्वर लगे हुए हैं। प्रत्येक सर्वर में दो 22-कोर पावर9
प्रोसेसर और छह एनवीआईडीआईए टेस्ला वी100 ग्राफिक्स
प्रोसेसिंग यूनिट ऐक्सेलरेट लगे हैं, जो डुअल-रेल मेलानॉक्स
ईडीआर 100 जीबी/एस इनफिनिबैंड से इंटरकनेक्टेड हैं। समिट में
डाटा मूवमेंट के लिए हाई-बैंडविथ पथवे के अलावा 10 से अधिक
पेटाबाइट्स मेमोरी जोड़ी गई हैं। इससे डाटा मूवमेंट बहुत तेजी से होता है। इन्हीं
खूबियों से यह दुनिया का सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर बनकर उभरा है
By-Hemant Sarkar
0 comments