SpaceX Dragon Capsule

by - 8:35 AM

 

Elon Musk से मैं बहुत प्रभावित हूँ इसने इनका सफ़र इनकी जिंदिगी से...
अब तक नासा अमेरिका का एक सरकारी स्पेस सेंटर है और SpaceX एक प्राइवेट स्पेस सेंटर......Elon Musk....का अद्भुत अकल्पनीय जिसे अमेरिका एक वक़्त स्वीकार नहीं रही थी आज उसके साथ हैं....क्या आपको पता है इनके 14 बच्चे हैं और आज हम लोग 2,3 को ही परवरिश में ही थक जाते हैं....
आज के इस सताब्दी का एक महामानव Elon Musk......Elon Musk....#Elon Musk

Elon Musk की कंपनी SpaceX ने एक ऐसा ड्रैगन कैप्सूल बनाया है, जो पिछले 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसे नासा के एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को धरती पर वापस लेकर आ रहा है।
नासा पिछले कई महीनों से अंतरिक्ष में फंसे अपने एस्ट्रोनॉट्स को धरती पर वापस लाने की कोशिश कर रहा था। अमेरिकी स्पेस एजेंसी की इसमें एलन मस्क ने बड़ी मदद की और SpaceX का यह ड्रैगन कैप्सूल एस्ट्रोनॉट्स को सफलतापूर्वक वापस लाने की दिशा में कदम बढ़ा चुका है।
SpaceX Dragon Capsule
यह एक खास तरीके का अंतरिक्षयान है जिसमें अधिकतम 7 एस्ट्रोनॉट्स को पृथ्वी के ऑर्बिट या अंतरिक्ष में भेजा जा सकता है। SpaceX के मुताबिक, यह दुनिया का एकलौता स्पेसक्राफ्ट है जो धरती से अंतरिक्ष में आने-जाने वाले कार्गो की तरह काम करता है।
यही नहीं, यह पहला प्राइवेट स्पेक्राफ्ट है जो किसी इंसान को स्पेस स्टेशन में पहुंचा सकता है। साल 2020 में पहली बार SpaceX ने नासा के अंतरिक्षयात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में भेजने और वापस लाने का काम किया था। इसके अलावा यह ड्रैगन कैप्सूल कमर्शियल एस्ट्रोनॉट्स को धरती के ऑर्बिट, ISS या अंतरिक्ष में कहीं और ले जा सकता है।
यह #indiatv से द्वारा

You May Also Like

0 comments

..