गूगल ड्राइव क्या है आए जानते है

by - 9:52 AM

 

गूगल ड्राइव क्या है आए जानते है

क्‍लाउड कम्‍प्‍यूटिंग का सबसे बडा फायदा यह है कि आपकी कम्‍प्‍यूटर, मोबाइल, टेबलेट एवं लैपटॉप को हमेशा अपने पास रखने की जरूरत नहीं है, आप अपनी फाइलों को दुनियॉ के किसी भी हिस्‍से में इन्‍टरनेट/क्‍लाउड कम्‍प्‍यूटिंग के माध्‍यम से प्राप्‍त कर सकते हो

 

कम्‍प्‍यूटर, लैपटॉप के अलावा मोबाइल, टेबलेट में एड्राइड में गूगल ड्राइव की एप्‍लीकेशन को डाउनलोड करना पडता है, जिससे आपके मोबाइल और टैबलेट में भी गूगल ड्राइव को प्रयोग किया जा सके, जिसके लिये आप गूगल प्‍ले से गू्गल डिस्‍क को डाउनलोड कर सकते हो। यह बिलकुल फ्री है

 

गूगल डिस्‍क डाउनलोड किये बिना भी आप गूगल ड्राइव पर अपनी फाइलों को अपलोड करा सकते हैं लेकिन इन्‍टरनेट न होने की दशा में उन्‍हें प्रयोग नहीं किया जा सकता है, इसलिये गूगल डिस्‍क अवश्‍य डाउनलोड करें, जिससे इन्‍टरनेट न होने की दशा में भी उन्‍हें उपयोग किया जा सकता है।

 गूगल डिस्‍क मोबाइल, टैबलेट या कम्‍प्‍यूटर में डाउनलोड कीजिये और उसी ईमेल एकाउन्‍ट से खोलिये जिससे आपने पहली बार गूगल ड्राइव बनाया था, जब आप उसी एकाउन्‍ट को अपनी सभी डिवाइसों में खोलेगें, तो आपकी फाइलें आपको मिल जायेगी।

 Attach File With Google Drive गूगल ड्राइव की फाइल को ईमेल के साथ अटैच कीजिये

जैसा कि आप जानते ही हैं कि आप किसी भी बडी से बडी फाइल को गूगल ड्राइव पर अपलोड कर दुनिया भर में कहीं भी यूज कर सकते हैं, इसके साथ-साथ आप इन्‍हीं फाइलों को जीमेल के साथ अटैचमेंन्‍ट के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं

 Offline Google Maps - गूगल मानचित्र ऐसे रखें ऑफ़लाइन

अगर आप ऐसी जगह पर जा रहे हो, जहॉ पर आपको गूगल मैप की आवश्‍यकता पडे और वहॉ इन्‍टरनेट न हो तो ? तो कोई बात नहीं आप वहॉ गूगल मैप को ऑफ़लाइन यूज सकते हैं, साथ ही अपने कस्‍टम मैप तैयार कर गूगल ड्राइव या अपने कम्‍प्‍यूटर में सेव भी  कर सकते हैं-

You May Also Like

0 comments

..