हा मैं कोरोना वायरस हूँ
हा मैं एक अदृश्य शक्ति हूँ
मुझे ना पासपोर्ट ना वीजा की जरूरत होती
मैं मौत बन के
अभी इस दुनियां में घूम रहा हूँ
हा हा मैं कोरोना वायरस हूँ
मेरी शक्ति 14 दिन
में ही नज़र आ जाती
फिर मैं एक शारीर से दुसरें शारीर में पहुँच
जाता
बहुत कम है जो मुझसे बच पता
हा हा मैं एक अदृश्य मौत हूँ
मेरे खौफ से ये दुनियां थम चुकी
जमीं कम पर रही दफ़नाने और जलाने को
इंसान का अस्तित्व खत्म होता नज़र आता है
महाशक्तिसाली देश आज विवश और लाचार नज़र आता है
खुद को बंद कर ले अपने अपने घरों में आज का
वक़्त सिर्फ यही कहता है...
@Hemant Sarkar
0 comments