जाने सिर्फ 3 वेबसाइट से आपका मोबाइल का स्टोरेज 40 GB का हो जाएगा
क्लाउड स्टोरेज क्या है यदि आपका मोबाइल 16 GB स्टोरेज
वाला है तो आपको डाटा खोने का एक दर बना रहता है....अपने फोटो, विडियो, फाइल और अन्य डाटा को इन्टरनेट पर स्टोर
करना और उसे किसी भी कंप्यूटर या मोबाइल इत्यादि से उपयोग करना. क्लाउड स्टोरेज
कहलाता है तो जाने सिर्फ 3 वेबसाइट से आपका मोबाइल का
स्टोरेज 40 GB का हो जाएगा....
अपने डाटा को सुरक्षित करना ताकि कंप्यूटर या
आपकी ड्राइव के खराब होने कि सूरत में भी आपका डाटा आपको उपलब्ध रहे.
यदि आप अपने डाटा और फाइल को कई जगह से उपयोग
करते है,
जैसे कंप्यूटर, मोबाइल, इन्टरनेट,
टेबलेट इत्यादि और आपको हर जगह से वही फाइल उपलब्ध चाहिये.
यहाँ हम ऐसे तरीके कि बात करंगे जिससे आप
इन्टरनेट पर अपने लिए 40 GB का डाटा स्टोरेज फ्री में
पा सकते है.
गूगल ड्राइव
– यदि आपके पास जी-मेल आई-डी है तो वही गूगल
ड्राइव के लिए काफी है, नहीं तो गूगल पर नया अकाउंट बना लें.
गूगल ड्राइव के माध्यम से आप 15 GB का स्टोरेज मुफ्त में
प्रयोग कर सकते है.
www.drive.google.com
बॉक्स
– यह वेबसाइट 10 GB का
स्टोरेज फ्री में देती है और यहाँ आप 250 MB तक की फाइल
अपलोड कर सकते है.
www.box.com
वन – ड्राइव
– मिक्रोसोफ्ट की यह वेबसाइट आपको 15 GB का डाटा स्टोरेज मुफ्त में प्रदान करती है. इसका सॉफ्टवेर डाउनलोड करके
अपनी कंप्यूटर की फाइल को ऑटो-मेटिक इन्टरनेट पर सेव कर सकते है.
www.onedrive.live.com
By-Hemant Sarkar
0 comments