Strong Password

by - 11:59 PM


आपका मेल ID आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है खास कर जो आपके मोबाइल में Configure है
और जब अपना मोबाइल फोर्मेट करते है तो अक्सर लोग अपना मेल ID और पासवर्ड भूल जाते है
आपके इसी मेल ID में आपका Content आपका फोटो आपका WhatsApp,सब का  बैकअप रहता है ...
तो आज जाने किस तरह अपना पासवर्ड को मजबूत बनाए...
इस पोस्ट को पढने के बाद आप लोग अपने अपने जीमेल पासवर्ड को एक बार पुनः चेक करे की आपको याद है या नहीं.....
एक मजबूत पासवर्ड के लिए:
वह कम से कम आठ कैरेक्टर लंबा होता हैं।
इसमें आसानी से अनुमान लगा सकते है ऐसी जानकारी नही होती, जैसे जन्म तिथि, फोन नंबर, पति या पत्नी का नाम, पालतू जानवर का नाम, बच्चे के नाम या कंपनी का नाम।
वह कोई एक पूरा शब्द नहीं होता।
वह पिछले पासवर्ड से काफी अलग होता हैं।
इसमे @ # $% ^ & और / इस तरह के स्‍पेशल कैरेक्‍टर या नंबर शामिल होते हैं ।
इसमे अप्‍पर और लोअर केस लेटर्स का उपयोग होता हैं|

लेकिन कोई पासवर्ड जो ऊपर के सभी मानदंडों को पूरा करे, फिर भी वह कमजोर पासवर्ड हो सकता हैं| उदाहरण के लिए, Hello2U! एक स्ट्रॉंग है और ऊपर लिस्‍टेड पासवर्ड के लिए सभी मानदंडों को पूरा करता है, लेकिन फिर भी यह कमजोर है, क्योंकि यह एक पूर्ण शब्द है। इसकी जगह H3ll0 2 U! यह एक स्ट्रॉंग पासवर्ड हो सकता है, क्‍योकि इसमें कुछ लेटर्स को नंबर से बदला गया हैं और इसमें स्‍पेस भी शामिल हैं...

You May Also Like

0 comments

..