कंप्यूटर की सुरक्षा

by - 8:48 AM

आज कंप्यूटर हमारे जीवन का एक महत्पूर्ण अंग बनता जा रहा है और खास कर इन्टरनेट
हमलोग आज कल बहुत सा काम कंप्यूटर और इन्टरनेट के माध्यम से करते है.बहुत सारा दस्तावेज हमलोग कंप्यूटर में रखते है पर क्या आपको पता है की कुछ पल में आपका कंप्यूटर ख़राब हो सकता है आप का सारा डाटा खराब हो सकता है. इसके लिए आप अपने कंप्यूटर में एंटीवायरस जरुर रखे कुछ एंटीवायरस मुफ्त में इन्टरनेट से डाउनलोड किया जा सकता है.जैसे AVG Avast,Avira. आदि इसे नेट के माध्यम से आप इसे अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर के फिर इसे इनस्टॉल कर के फिर अपडेट कर ले.फिर फुल सिस्टम को स्केन कर ले आपका जो वाइरस होगा वह निकल जायेगा‍‌.हमेशा यह याद रखे की आपके कंप्यूटर की सुरक्षा एंटीवायरस ही करता है जब ये कम करना बंद कर देता है या अपडेट नहीं हो सकता है तो आपके कंप्यूटर के दाहिने तरफ नीचे में एक लाल रंग का x चिंह के साथ एक आप्सन आ जाता है की आपका कंप्यूटर सुरक्षित नहीं है.
एक महत्वपूर्ण बात अगर अपने कंप्यूटर को अपडेट करना चाहते है तो आपना हार्डडिस्क को नष्ट कर दे क्यों कि आपके कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण अंग आपका हार्डडिस्क है जिसमे आपका सारा डाटा रिकोभर हो सकता है अगर आप इसे फॉर्मेट भी कर दे तो सारा डाटा निकला जा सकता है.चाहे वह वर्ड हो फोटो,विडियो आदि हमेशा यह याद रखे की आपना हार्डडिस्क ना ही बेचे और न ही किसी को दे.
हम अक्सर जिस् ऑपरेटिंग सिस्टम पर कम करते है वह विन्डोज़ एक्सपी होता है जो अक्सर नक्ली होता है और जब नेट का प्रोयोग करते है तो माइक्रोसॉफ्ट उसे पहचान लेता है और नेट के माध्यम से उसे खराब कर देता है इसलिए अपने फाइल को डेस्कटॉप या My Documents में नहीं रखे,हमेशा ओरीजनल ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रोयोग करे जैसे विंडो7 यह सुरक्षित और फास्ट भी है
जब हम नेट का प्रयोग करते है तो कुछ अतिरिक्त फाइल बन जाता है उसे हटाना जरुरी है नहीं तो आपका कंप्यूटर स्लो हो जायेगा इसके किये आप स्टार्ट में जा कर रन में %temp% लिखे फिर इंटर दबाए जो भी फाइल सामने दिखे सभी को सेलेक्ट कर के डिलिट कर दे.

You May Also Like

0 comments

..