भारत का गौरव सुंदर पिचाई

by - 7:33 PM

#भारत_गौरव 20

"देश से प्यार करने के नाम पे हर इंसान front पे नही जा सकता, मैंने वो चुना जो मैं best कर सकता था ,और मुझे देश से बहुत प्यार है" --- सुंदर पिचाई 

दिन रात नेट पे अपनी दुनिया बसाने वाले हम और आप 24 hr में एक बार गूगल की मदद जरूर लेते है और उस गूगल को जिसकी मदद की जरूरत है ,वो आदमी है #सुंदर_पिचाई जो आज गूगल कंपनी के CEO हैं और माइक्रोसॉफ्ट ट्विटर जैसी कंपनी इनकी राह देख रही..

चेन्नई के तमिल ब्राम्हण मध्यमवर्गीय परिवार में 1972 में जन्मे पिचाई सुंदरराजन शुरू से मेधावी थे। पिता पहले ही इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे तो उनका रुझान भी तकनीक में ही रहा और IIT खड़गपुर से मेटलर्जी में ग्रेजुएशन के बाद ,स्टैनफोर्ड से physics में Ms और अंत मे MBA तक सबकुछ करने के बाद भी उनको जो करना था ,उसके लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया और वो थी gmail, google map और 2008 में #chrome की खोज जो कि दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला web ब्राउज़र है ।

विदेश जाने के लिए पिता ने सारी जिंदगी की कमाई दांव पे लगा दी थी ,मगर विदेशियों के बीच खुद को साबित करना कितना कठिन होता है ये वही समझ सकता है जिसने ये किया हो ... 

पिचाई की सफलता केवल एक दिन की कथा नही, मैं खुद भारत मे जब से स्मार्टफोन शुरू हुए ,तब से इस्तेमाल कर रहा हूं, ऐसे में ये जानना आश्चर्यजनक है कि $650000 या 5 करोड़ रु सैलरी( 2016 की media report अनुसार) लेने वाले पिचाई ने 2006 में पहला स्मार्टफोन खरीदा था .. 

सुंदर पढ़ाई के अलावा क्रिकेट का भी बेहतरीन खिलाड़ी रहे है और बाज़ार की बेहतरीन समझ भी रखते है.. ।।

जिस नेट को लोग जादू कहा करते थे ,उस जादू को सच मे बदलने वाले सुंदर सच में माँ भारती  दुलारे बेटे है पूरे विश्व में माँ का  गर्व से ऊँचा कर रहे है और ना जाने कितने बच्चे होंगे जो सुंदर पिचाई की तस्वीर सीने ले लगाए घूम रहे होंगे ज़िन्हे सुंदर सा बनना है । ना जाने कितनो को मोटिवेट करते होंगे भारत के ये लाल...

You May Also Like

0 comments

..