कैश लेस होना बहुत आसान है अगर आप चाहे तो
कैश लेस होना बहुत आसान है अगर आप चाहे तो....?
इसके लिए आपको कंप्यूटर जानना जरुरी होगा लेकिन आज कल स्मार्ट मोबाइल के आने से ज्यादा आसान तरीके से आप खुद को कैश लेस कर सकते है
# अपने मोबाइल में अपने बैंक के app को Download करना
# अपने खाता का बारकोड जनरेट करना
# नेट बैंकिग के जरिये अपने बिजनेस का लेनदेन करना
वैसे डिजिटल पेमेंट करना बहुत आसान है लेकिन आपकी एक छोटी सी ग़लती के कारण आपका पैसा कोई और लेकर चंपत हो सकता है. डिजिटल वॉलेट, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के सुरक्षित इस्तेमाल के लिए कुछ बातें ध्यान में रखना ज़रूरी है.
पहली बात तो यही है कि डिजिटल वॉलेट और मोबाइल बैंकिंग से जुड़े सभी पासवर्ड को बहुत संभाल कर रखें. सबसे बढ़िया है कि अपने स्मार्टफ़ोन का हमेशा एक पासवर्ड रखें.
किसी भी वेबसाइट पर जहां पेमेंट करनी है उसके वेबसाइट के एड्रेस में https ज़रूर देख लीजिए. जो भी वेबसाइट सिक्योरिटी के लिहाज़ से पक्का है उसपर https होगा. जब ऑनलाइन उचक्के किसी बैंक की नक़ल करके या ऐसे फर्जी वेबसाइट बनाते हैं तो उनमें https कभी नहीं मिलेगा.
अपने ऑनलाइन स्टेटमेंट पर हमेशा नज़र रखिए. अगर ऐसा लगता है कि आपके अकाउंट से कोई ऐसी पेमेंट हुई है जिसे आप पहचान नहीं रहे हैं तो बैंक को तुरंत ख़बर कीजिये. हो सकता है कहीं कोई धीरे-धीरे आपका अकाउंट को खाली कर रहा हो......
0 comments