इस दुनिया में कभी कभी कुछ ऐसे लोग का जन्म
होता हैं
जो पूरे मानव के लिए एक मिशाल बन जाता हैं...
उनमें से एक हैं एलन मस्क (Elon Musk)
इनके पास कोई कॉलेज डिग्री नहीं...थी फिर भी
ये 10 साल की आयु तक उन्होंने ऐसी किताबे
पढ़ ली थी जो कॉलेज स्टूडेंट भी नहीं पढ़ते थे और 12 साल
की उम्र में एलोन ने अपने घर पर ही रखे कंप्यूटर पर कुछ बुक्स की मदद से कंप्यूटर
प्रोग्रामिंग सीखकर लास्ट गेम ड़ेवेलोप कर लिया
एलन ने फिजिक्स और बिजनेस में बैचलर डिग्री
हासिल की,
जिसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी चले गए।
एलन ने जिप-2 नाम
से एक कंपनी बनाई जो ऑनलाइन पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर बनाती थी। इस सॉफ्टवेयर का
इस्तेमाल मीडिया इंडस्ट्री करती थी। एलन ने 1999 में अपनी
कंपनी जिप-2, कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी कॉम्पैक को बेच दी
और 30 साल की उम्र में ही वे 300
मिलियन डॉलर (तकरीबन 20 अरब रुपए) से भी ज्यादा संपत्ति के
मालिक बन गए।
साल 2002 में
उन्होंने स्पेसएक्स कंपनी का निर्माण किया और 2004 में वह
मशहूर इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के चेयरमैन बन गए। हाल में
स्पेसएक्स ने दो लोगों को अंतरिक्ष में भेजने का भी ऐलान किया था। यह दोनों पैसे
देकर अंतरिक्ष में भेजे जाने वाले पहले यात्री होंगे। मस्क चाहते हैं कि मंगल पर
इंसानों को भेजने में स्पेसएक्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।
लॉस एंजेल्स में रहने वाले एलन मस्क के पास
यूएस,
कनाडा और साउथ अफ्रीका की नागरिकता है। एलन ने तीन शादियां कीं और
उनके 5 बच्चे हैं। जनवरी 2018 तक,
एलन कुल 2000 करोड़ के मालिक थे और फोर्ब्स
द्वारा उन्हें दुनिया के 53वें सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में
सूचीबद्ध किया गया है।