————————पढ़ाई के लिए स्कूल में मेरा दाखिला सीधे चौथी कक्षा में हुआ था। मैंने पहली, दूसरी, तीसरी कक्षा का मुंह ही नहीं देखा। क्योंकि मैं स्कूल जाने से डरता था तो पिताजी ने मेरा नाम उस कक्षा में लिखवा दिया था, जिसमें दीदी पढ़ती थी। “संजू दीदी के साथ स्कूल जाएगा।”मेरा मन दीदी में...