गुलाब की महक है दोस्ती,सदा हँसने हँसाने वाला पल है दोस्ती,दुखों के सागर में एक कश्ती है दोस्ती,काँटों के दामन में महकता फूल है दोस्ती,जिंदगी भर साथ निभाने वाला रिश्ता है दोस्ती ,रिश्तों की नाजुकता समझाती है दोस्ती, रिश्तों में विश्वास दिलाती है दोस्ती,तन्हाई में सहारा है दोस्ती, मझधार में किनारा है दोस्ती,...
धोखा
by
hemantsarkar
- 9:16 AM
जीवन में कुछ येसे इन्सान भी मिलते है जो धोखा के अलाबा कुछ भी नही देता ।जिशे तुम अपना समजते हो बिस्वाश करते हो,कुछ उमीद करते हो वो तुम्हारा धोखा है ।जिससे तुम उमीद नही करते हो कभी वही तुम्हा अपना होता है ।मेरी भी जिन्दगी में कुछ येसा ही हुवा ।आज मुझे...