The BeginningOrkut was quietly launched on January 22, 2004 by Google, the search engine company. Orkut Buyukkokten, a Turkish software engineer, developed it as an independent project while working at Google (required by its policy). Some discomfort with this exists among users and potential users of orkut, especially since Google's other noteworthy product...
मैं साहिल पर लिखी हुई इबारत नहीं, जो लहरों से मिट जाये !मैं बारिश की बरसती बूँद नहीं, जो बरस के थम जाये !!मैं कोई ख्वाब नहीं, जिसे देख कर भुला दिया जाये !मैं हवा का झोंका नहीं, आया और गुज़र गया !!मैं चाँद नहीं, जो रात के बाद ढल गया !मैं तो...
दोस्ती
by
hemantsarkar
- 4:48 AM
गुलाब की महक है दोस्ती,सदा हँसने हँसाने वाला पल है दोस्ती,दुखों के सागर में एक कश्ती है दोस्ती,काँटों के दामन में महकता फूल है दोस्ती,जिंदगी भर साथ निभाने वाला रिश्ता है दोस्ती ,रिश्तों की नाजुकता समझाती है दोस्ती, रिश्तों में विश्वास दिलाती है दोस्ती,तन्हाई में सहारा है दोस्ती, मझधार में किनारा है दोस्ती,...
धोखा
by
hemantsarkar
- 9:16 AM
जीवन में कुछ येसे इन्सान भी मिलते है जो धोखा के अलाबा कुछ भी नही देता ।जिशे तुम अपना समजते हो बिस्वाश करते हो,कुछ उमीद करते हो वो तुम्हारा धोखा है ।जिससे तुम उमीद नही करते हो कभी वही तुम्हा अपना होता है ।मेरी भी जिन्दगी में कुछ येसा ही हुवा ।आज मुझे...
इल्जाम
by
hemantsarkar
- 8:48 AM
मेरी ही परछायिओं ने रोका है रोशनी कोइल्जाम कैसे दूं जिंदगी कोअकल मेरी मुझको ही जख्म दे गयीइससे पहले की पहचान होतीआँसुवों ने धो दिया उनकोमैंने खुद ही गले लगाया है बेबसी कोइल्जाम कैसे दूं जिंदगी को'कल्पना के कागज पे एक तस्वीर मैंने खिंची थीकल्पना भी मेरी थी और तस्वीर में मेरा थापर...
मेरे साथ
by
hemantsarkar
- 9:40 PM
क्यूं कहते हो मेरे साथ कुछ भी बेहतर नही होतासच ये है के जैसा चाहो वैसा नही होताकोई सह लेता है कोई कह लेता हैक्यूँकी ग़म कभी ज़िंदगी से बढ़ कर नही होताआज अपनो ने ही सीखा दिया हमेयहाँ ठोकर देने वाला हैर पत्थर नही होताक्यूं ज़िंदगी की मुश्क़िलो से हारे बैठे होइसके...
मेरी जिन्दगी
by
hemantsarkar
- 8:59 PM
आज काफी दिन के बाद कुछ लिखने बैठा हु .आज मेरी जिंदगी मुझे एक ऐसा मोर पर ला कर खरा कर दिया है????????????????? मै कभी सोचा भी नही था की मेरी जिंदगी मुझे यहाँ ला कर खरा कर देगा ।मै आज तक आपनी जिंदगी का हर बजी को जीता जो सोचा वह किया...
COMPUTER PROTECTION
by
hemantsarkar
- 11:40 PM
कंप्यूटर वायरस एक प्रोग्राम है जो कंप्यूटर के डाटा को ख़राब कर देता है.इसके लिए बहुत सा एंटी वायरस जो इंटरनेट पर या बाज़ार में है, जिसे कंप्यूटर में इंस्टोल कर देने से सुरक्षा हो जाती है .लेकिन इंटरनेट से डाउनलोड किया गया एंटी वायरस डेमो होता है जो हमारे कंप्यूटर पर कुछ...
एक ऐसा गीत गाना चाह्ता हूं
by
hemantsarkar
- 12:26 AM
एक ऐसा गीत गाना चाह्ता हूं, मैं..खुशी हो या गम, बस मुस्कुराना चाह्ता हूं, मैं..दोस्तॊं से दोस्ती तो हर कोई निभाता है..दुश्मनों को भी अपना दोस्त बनाना चाहता हूं, मैं..जो हम उडे ऊचाई पे अकेले, तो क्या नया किया..साथ मे हर किसी के पंख फ़ैलाना चाह्ता हूं, मैं..वोह सोचते हैं कि मैं अकेला...
कंप्यूटर प्रॉब्लम
by
hemantsarkar
- 9:07 AM
Is There Any Problem In Your Computer Please Call Me Is There Any Problem In Your Computer Please Call Me ...
इंटरनेट 'का आविष्कार कब हुआ
by
hemantsarkar
- 10:48 PM
इस इंटरनेट का समयरेखा 1962 में, पहले शुरू होता है इंटरनेट 'का आविष्कार किया है शब्द'. हालांकि वे डॉलर के हजारों की सैकड़ों लागत दुनिया के 10000 कंप्यूटरों, आदिम रहे हैं. वे, चुंबकीय कोर स्मृति के केवल कुछ ही हजार शब्दों की है और उन्हें प्रोग्रामिंग दूर से आसान है.Domestically, फोन लाइनों पर...